.बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...!
.बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है...
पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
.
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।
वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
.
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
.
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
.
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश...
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...!
.
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!
.
औरत - बस दो मिनट दे दो।
.
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?
.
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'!
.
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!!!
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे...
.
पप्पू बोला - मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
.
.
पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना'
.
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था...!!!
एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया
और
अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की!
.
सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था।
.
शराबी ने अपनी बीवी से पूछा- बकरा कहां से आया...?
.
बीवी (गुस्से में) - बकरे को गोली मारो, रात से अपना कुत्ता गायब है...!!!
पत्नी - सुनो जी, अगर मै वक्त होती तो शायद सबको मेरी बहुत ज्यादा कद्र होती ना...?
.
पति - हां प्रियतम, तुम्हारा खौफ होता चारों तरफ!
.
पत्नी - खौफ क्यों होता...?
.
पति - अरे, तुम्हें देखते ही लोग सहम जाते और कहते देखो बुरा वक्त आ रहा है...!!!
पत्नी - मैं तो तंग आ गई हूं इस आदमी से,
कोई काम ठीक से नहीं कर सकता...!
.
पति - अरे भाग्यवान, अब क्या खता हो गई मुझसे...?
.
पत्नी - ये कल तुमने गैस खत्म होने पर कैसा सिलिंडर लगाया है,
दो बार दूध गर्म किया, दोनों बार ही फट गया...!!!
पत्नी - शादी से पहले तो तुम कहते थे कि
शादी के बाद मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार करूंगा...अब क्या हुआ?
.
पति - सच बताऊं जानू...?
.
पत्नी (खुश होते हुए) - हां बताओ...
.
पति - मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी हो ही जाएगी...!!!
डॉक्टर - आपने आने में देर कर दी...
.
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) -
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
.
डॉक्टर - मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो...!!!
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां.. वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की 'पूजा' पहले हुई.

Comments
Post a Comment
if you have any query and any other opinion on topic please do comment for healthy discussion and improvement.