RAM NAVAMI

 

Click on image and can download image for WhatsApp status and wishes


कल रामनवमी का पावन त्योहार है। राम नवमी का त्यौहार बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है।  हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुष्य नक्षत्र पर रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। यह हिन्दू धर्म का एक पावन त्योहार है। इस पर्व को भगवान श्रीराम को समर्पित किया गया है। मान्यता है कि इस दिन ही मर्यादा पुरुषोत्त्म श्रीराम का जन्म हुआ था। इसी के चलते इस दिन हर घर में भगवान श्री राम की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यह तिथि हर वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। इस दिन लोग श्री राम की पूजा तो करते ही हैं। साथ ही अपने दोस्तों और परिजनों को राम नवमी की शुभकामनाएं भी देते हैं। इस खुशी के मौके पर कई अपने प्रियजन मैसेज के माध्यम से बधाई संदेश भी भेजते रहते हैं। आप भी अपने प्रियजन को व्हाट्सएप, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे ही शुभकामना संदेश भेजें



श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।


जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
हैप्पी राम नवमी। 


Click on image and can download image for WhatsApp status and wishes






गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार को,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।







राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी ।


मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम...



क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है।
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई।




मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम...




Click on image and can download image for WhatsApp status and wishes



निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
श्रीराम जन्‍मोत्‍सव की बधाई







कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करूं प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल हों मेरे सब काम…
राम नवमी की शुभकामनाएं


राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
हैप्‍पी राम नवमी 2023


श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है...
Happy Ram Navami 2023

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन |
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं ||
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं


राम नवमी के पावन पर्व पर
आप और आपके परिवार को
श्रीराम जन्‍मोत्‍सव की ढेरों शुभकामनाएं



गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा
रामनवमी 2023
 की ढेर सारी शुभकामनाएं...








Comments